सहारनपुर। सहारनपुर जिले में कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं। आज यहां चार और कोरोना के केस मिले हैं, जबकि दो संक्रमित ठीक भी हुए। अब सक्रिय केस 21 हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है, उनके सैंपल 26 व 27 अप्रैल को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। ये संक्रमित नागल में टपरी, नानौता में फतेहपुर, साढ़ौली कदीम क्षेत्र में गांव पथरवा और शहर के राजेंद्र नगर काॅलोनी के हैं।
अब सभी संक्रमितों को घर पर आईसोलेट कर दिया है। दो संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब तक 110 केस कोरोना के मिल चुके हैं। इनमें से 89 अब तक ठीक हो गए।