नोएडा। दिल्ली एनसीआर में ई-रिक्शा में सवार होकर ई-रिक्शा तथा उनके कीमती सामान चोरी करने वाले एक गिरोह के चार शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-20 ने आज गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो ई-रिक्शा, ई-रिक्शा का शीशा व स्टैपनी तथा दो अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने आज 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बदमाश ई-रिक्शा चोर गिरोह के सदस्य है। उन्होंने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से ई-रिक्शा चोरी करने वाले आमिर पुत्र रमजाने, सदरे आलम पुत्र मोती, फैसल पुत्र असलम तथा आमिर पुत्र अनवर को थाना क्षेत्र के सर्विस रोड सेक्टर-31 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक ई-रिक्शा, एक ई-रिक्शा का शीशा व एक स्टैपनी तथाघटना में प्रयुक्त होने वाला एक अन्य ई-रिक्शा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त सदरे आलम व आमिर के कब्जे से एक-एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान ने खोल रखा था अवैध क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग ने लगा दी सील
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि इन बदमाशों ने गत दिनों सेक्टर-31 स्थित ब्लड बैंक के पार्किंग में खड़े एक ई-रिक्शा से सामान चोरी करने सहित अन्य घटनाओं की जानकारी दी है।
शामली में शराब की लत ने करवा दिया दोस्त का कत्ल,पुलिस ने हत्यारे दोस्तों को भेजा जेल
शामली में शराब की लत ने करवा दिया दोस्त का कत्ल,पुलिस ने हत्यारे दोस्तों को भेजा जेल
इसके अलावा थाना सेक्टर-142 पुलिस ने विनय पाठक पुत्र भवन शाह पाठक को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन के पास से हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी मेट्रो स्टेशन के पास अवैध हथियार लेकर लूटपाट करने के इरादे से खड़ा था। वहीं थाना बिसरख पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। थाना बिसरख के प्रभारी ने बताया कि आदित्य शर्मा पुत्र रामावतार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत अवैध हथियार लेकर घूम रहा था।