शामली। जनपद के सभी सम्मानित भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और सैनिक विधवाओं के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय शामली द्वारा सैनिक बंधु बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 27 मार्च 2025, गुरुवार को प्रातः 11:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शामली करेंगे।
शामली में शराब की लत ने करवा दिया दोस्त का कत्ल,पुलिस ने हत्यारे दोस्तों को भेजा जेल
अपर जिलाधिकारी, कर्नल अजय कुमार सिंह (अ.प्रा.), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी पूर्व सैनिक, वीर नारी या सैनिक विधवा को कोई समस्या है, तो वे बैठक में दो कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ समय से उपस्थित हों, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।
मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान ने खोल रखा था अवैध क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग ने लगा दी सील
इस बैठक के माध्यम से सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर उनके त्वरित निस्तारण की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।