Sunday, April 13, 2025

मेरठ में थाना इंचौली पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर चोर गिरफ्तार, एक बदमाश घायल

मेरठ। थाना इंचौली पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे चार शातिर चोर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध तंमचा और कारतूस के अलावा चोरी के उपकरण बरामद हुए हैं। रात में थाना प्रभारी इंचौली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जंगल ग्राम इंचौली में कुछ शातिर चोर ट्यूबवेल से स्टार्टर एवं अन्य सामान चोरी करने की योजना बना रहे हैं।

 

कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज,-नौ करोड़ से ज्यादा का गृहकर बकाया

 

सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी इंचौली मय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गई। जिस पर अभियुक्तों द्वारा अपने आपको घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान छोटू उर्फ इम्तियाज़ पुत्र सिराजुद्दीन निवासी गली नंबर 28 लक्खीपुरा थाना लोहियानगर मेरठ के रूप में हुई।

 

लखनऊ का सफर होगा आसान, 13 अप्रैल के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां

 

इसके अन्य तीन साथियों को भी कांबिंग/घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। मौके से अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर एवं चोरी करने के उपकरण पेंचकस, प्लास, आरी, हथौड़ी इत्यादि बरामद हुए हैं एवं थाना इंचौली के मु0अ0सं0-63/2025 धारा 305 बीएनएस से संबंधित चोरी के कॉपर के वायर, बिजली का तार बरामद हुए हैं। अभियुक्तों से पूछताछ कर गिरफ्तारी के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय