Thursday, May 8, 2025

पुलिस की नौकरी दिलाने के बहाने की 18 लाख रुपये की ठगी

धमतरी। पुलिस आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। प्रार्थी व अन्य से आरोपित ने करीब 18 लाख रुपये की ठगी की है।

सिटी कोतवाली थाना धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक तुलसी राम साहू एवं अन्य के द्वारा प्रस्तुत वरिष्ठ कार्यालय के शिकायत व रिपोर्ट के अनुसार आरोपित आकाश चन्द्राकर ने पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती कराने का झांसा देकर प्रार्थी एवं अन्य लोगों से 16 लाख रुपये का धोखाधड़ी किया है। पुलिस ने विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं अन्य पीड़ितों का कथन लेने के बाद आरोपी द्वारा दिए गए इकरारनामा व चेक की छाया प्रतियां मिलने के बाद आरोपित आकाश चंद्राकर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। लंबे समय से आरोपित फरार है। आरोपित को पकड़ने 5000 रुपये का इनाम भी घोषित था। सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपित आकाश चन्द्राकर 33 वर्ष परसवानी महासमुंद को हाल निवास श्यामनगर वार्ड नं 52 शैलेन्द्र सिंह के मकान बोरसी जिला दुर्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपित आकाश ने बताया कि पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी एवं अन्य लोगों से कुल 17,85,000 रुपये रकम लेना स्वीकार किया है। पुलिस ने आकाश चन्द्राकर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। आरोपित को पकड़ने में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई, उनि लक्ष्मीकांत शुक्ला, प्रआर दिनेश तुरकाने, आरक्षक कुलदीप राजपूत ,साजिद अली का विशेष योगदान रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय