Saturday, May 18, 2024

खाद्यान्न का मुफ्त वितरण 28 फरवरी तक, गेहूं-चावल के साथ बाजरा भी बंटेगा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को फरवरी माह का आवंटित खाद्यान्न और चयनित जनपदों में बाजरा का निःशुल्क वितरण 28 फरवरी तक होगा।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि बाजरा क्रय करने वाले तथा उनके निकटतम 41 जनपदों में प्रत्येक अन्त्योदय कार्ड पर 09 किग्रा गेहूं, 21 किग्रा चावल और 05 किग्रा बाजरा (कुल 35 किग्रा खाद्यान्न) का मुफ्त वितरण किया जायेगा। बाजरा क्रय वाले 41 जनपदों को छोड़कर अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा गेहूं और 21 किग्रा चावल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पात्र गृहस्थी को बाजरा वितरण के लिए चिन्हित 41 जनपदों में से 06 जनपद-बांदा, प्रतापगढ़, जौनपुर, चन्दौली, वाराणसी और बलिया को छोड़कर शेष 35 जनपदों बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, फर्रूखाबाद कन्नौज, औरैया, गाजीपुर, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, जालौन, चित्रकूट, पीलीभीत और हमीरपुर में प्रत्येक राशनकार्डों से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर 01 किग्रा गेहूं, 03 किग्रा चावल और 01 किग्रा बाजरा (कुल 05 किग्रा) का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जायेगा। शेष सभी जनपदों में 02 किग्रा गेहूँ और 03 किग्रा चावल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय