गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में स्टार रामेश्वरम सोसाइटी में सेवा भारती की तरफ से अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा फ्री सैनेट्री पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सोसाइटी के कम्युनिटी हॉल में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवा भारती महानगर की शुभ्रा जैन रहीं।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
उन्होंने कहा कि सेवा भारती की ये पहल केवल मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी सामग्री वितरित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को इस विषय पर जागरूक बनाना, उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना और इससे जुड़े मिथकों को दूर करना भी है। शुभ्रा जैन ने कहा कि सेवा भारती पिछले दो सालों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इस अभियान को चला रही है। अध्यक्षा चित्रा सिंह एवं उनकी टीम ने मुख्य अतिथि शुभ्रा जैन एवं विशिष्ट अतिथि रैनी अग्रवाल का स्वागत किया। चित्रा सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हर महीने के पहले सप्ताह में आयोजित करेंगे।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि “प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन की ओर एक पहल” कार्यक्रम के अंतर्गत एक वर्ष से ज्यादा समय से प्रत्येक माह राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसाइटीज में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान 50 से अधिक परिवार की बहनों को 100 से ज्यादा सैनेट्री पैड वितरित किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष चित्रा सिंह, सहमंत्री एवं टीम लीडर रश्मि चौहान, कीर्ति श्रीवास्तव तथा कुमकुम शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।