सहारनपुर। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत वार्ड 55 में चल रहे कार्य के तहत विकास प्राधिकरण द्वारा नाला खुदायी व सड़क निर्माण के दौरान एक व्यक्ति का अगला हिस्सा धराशायी हो गया, जिससे निर्माण कार्य कर रही टीम में खलबली मच गयी और वह मौके से भाग खड़े हुए। सूचना पाते ही नगर निगम के उपसभापति सहित अन्य पार्षद, निगम अधिकारी व विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना पर खेद व्यक्त करते हुए पीड़ित व्यक्ति को हर संभव सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया।
आज मिशन कम्पाउंड चर्च रोड नगर निगम के वार्ड 55 में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है। बताया जाता है कि आज विकास प्राधिकरण का ठेकेदार अनुज चौधरी व दया शंकर के श्रमिकों द्वारा नाला निर्माण व सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सुबह पांच बजे कर्मचारी कार्य कर रहे थे कि अचानक सतीश कुमार धोबी के मकान का अगला हिस्सा जेसीबी द्वारा खुदायी किए जाने के दौरान धराशायी हो गया। इसी बीच पीड़ित सतीश कुमार ने क्षेत्रीय पार्षद व सदन दल के नेता संजय गर्ग को फोन से सूचना दी।
सूचना पाते ही संजय गर्ग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ठेकेदार के कर्मचारी मौके से भाग चुके थे। इसी बीच पार्षद संजय गर्ग ने मकान में रह रहे लोगों का हालचाल जाना। इसी बीच उन्होंने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी घटना की बाबत जानकारी देते हुए बताया कि यदि पीड़ित परिवार को शीघ्र ही मुआवजा नहीं मिला, तो ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी।
सूचना पाते ही विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रदीप शर्मा, जेई गौरव त्यागी समेत कई विभागों के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए गुस्साएं लोगों को शांत किया। उन्होंने पीड़ित व्यक्ति को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी हर संभव मदद करायी जायेगी ओर तत्काल ही मकान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया और आगे हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।