Wednesday, January 22, 2025

गजेंद्र सिंह खींवसर ने जयपुर हादसे में घायलों को लेकर कहा, ‘अगले 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण’

जैसलमेर। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शनिवार को जयपुर हादसे में घायलों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि घायलों की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि अगले 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं। अभी तक 14 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, एसएमएस में सभी घायलों का इलाज जारी है। मेरा मानना ​​है कि अगले दो से चार दिनों तक उन्हें गहन देखभाल की जरूरत होगी। अभी घायलों को किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जा सकता है, उनकी हालत बहुत नाजुक है। बता दें कि जयपुर में शुक्रवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुए भीषण हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल, एक ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर फट गया और केमिकल चारों ओर फैल गया और आग लग गई। अजमेर हाईवे पर हुए इस हादसे में 20 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए थे। टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस भी जलकर खाक हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे और घायलों की स्थिति के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली थी। जयपुर के अजमेर रोड पर हुए भीषण हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था। पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!