गाजियाबाद। मोदीनगर तहसील के भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को कमरे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने तहेरे भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
भोजपुर स्थित एक कस्बा निवासी महिला ने बीते दिसंबर में पड़ोसी और उसके तहेरे भाई पर अपनी नाबालिग पुत्री को कमरे में बंधक बनाकर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि जांच में युवती बालिग पाई गई। युवती ने अपने बयान में युवक और उसके तहेरे भाई पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच के बाद सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी।
पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगी थी। एसीपी ने बताया कि भोजपुर पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और युवती शादी करना चाहते थे। परिजनों के विरोध के कारण उनकी शादी नहीं हो सकी। इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया।