मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली गैंग सरगना सुल्ताना परवीन की अहरौरा पुलिस ने 1.12 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की।
सुल्ताना परवीन उर्फ आन्टी पत्नी अहमद अली उर्फ बुझारत निवासिनी बुढ़ादेई थाना अहरौरा के विरुद्ध थाना अहरौरा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 216/2022 धारा 3(1) उप्र गैंगस्टर एक्ट के विवेचक प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा उप्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर प्रभावी कार्रवाई की गई।
शातिर गिरोहबन्द आरोपिता की अहरौरा क्षेत्र में अवैध रूप से अर्जित अचल सम्पत्ति चार मकान अनुमानित कीमत एक करोड़ 12 लाख 67 हजार रुपये को उपजिलाधिकारी चुनार, पुलिस उच्चाधिकारी, थाना राजगढ़ व अहरौरा की उपस्थिति में कुर्क किया गया।