नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में अपनी खोई जमीन तलाशने के लिए कांग्रेस ने अब आक्रामक रणनीति अपनाई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीलमपुर इलाके में आयोजित एक जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला किया। उन्होंने सीधे तौर पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तुलना करते हुए दोनों को प्रचार और झूठे वादों का प्रतीक बताया।
सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने के वादे किए थे, लेकिन वे अपने वादों को निभाने में पूरी तरह विफल रहे। उन्होंने कहा, “मोदी जी की तरह केजरीवाल जी भी प्रचार और झूठे वादों की राजनीति करते हैं। इसमें कोई फर्क नहीं है।”
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
इसके साथ ही, राहुल गांधी ने सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल ने अदाणी के मुद्दे पर कभी क्यों नहीं बोला। उन्होंने कहा, “केजरीवाल जी अदाणी पर एक शब्द नहीं बोलते।”
मुज़फ्फरनगर में कब्रिस्तान की भूमि पर सुअर फार्म खोलने का प्रयास, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात
कांग्रेस नेता ने BJP और AAP पर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मोदी और केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि समाज के इन वर्गों को उनका हक मिले।”
राहुल गांधी के इस आक्रामक रुख से साफ है कि कांग्रेस दिल्ली में अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी को सीधी टक्कर देने की रणनीति पर काम कर रही है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता के बीच राहुल गांधी का यह बयान दिल्ली की राजनीतिक गणित को नई दिशा दे सकता है।