Tuesday, April 8, 2025

इटावा में एंबुलेस से डेढ़ लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके के राजा के बाग से क्राइम ब्रांच के सहयोग से संयुक्त रूप से छापेमारी करके मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए मूल्य का गांजा बरामद किया है।

 

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत देर रात राजा का बाग पर वाहन चैकिंग की जा रही थी,इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट की एम्बुलेन्स आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया गया तो चालक ने एम्बुलेन्स को मोड़कर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करके एम्बुलेन्स चालक सहित कुल 2 व्यक्तियों को राजा का बाग चौकी के पास से समय करीब सवा दो बजे बजे रात्रि को गिरफ्तार किया गया ।

 

पुलिस टीम ने पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ के बाद एंबुलेंस की तलाशी में 12 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । बरामद गांजे के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग उड़ीसा से गांजा खरीदकर आगरा एवं अन्य जनपदों में बेचकर धन लाभ अर्जित करते हैं ।

 

 

पुलिस ने इस ममाले में विजय चौहान पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम विक्रमपुर थाना सिविल लाइन जनपद इटावा और प्रदीप कुमार पुत्र राम औतार निवासी ग्राम लुहन्ना थाना सिविल लाइन जनपद इटावा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए के आसपास है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय