कैराना। नगरपालिका परिषद कैराना द्वारा मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर कार्यक्रम के अंतर्गत कूड़ेदान रखवाएं गए है।
शनिवार को नगर के मौहल्ला आलका वार्ड 8 में जाकिर वाचनयालय के पास योजना के तहत कूड़े दान स्थापित कराए गए है। जिनका शुभारंभ अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह ने फीता काट कर किया। इओ ने बताया कि आरआर सेन्टर के तहत चार अलग अलग रंगों के कूड़ेदान रखवाए गए। जिनमे हर रंग के कूड़ेदान में कपड़े, पीले रंग के कूड़ेदान में प्लास्टिक, लाल रंग के कूड़ेदान में कांच व नीले रंग के कूड़ेदान में कागज डाले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दीवार पर वॉल पेंटिंग कर जागरूकता फैलाएगी। उन्होंने नगर की जनता से अपील कर कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने में पालिका कर्मचारियों का सहयोग करे तथा शासन द्वारा चलाये गये उक्त कार्यक्रम को सफल बनवाये जाने में सहयोग करें। इस अवसर पर न सफाई लिपिक रविन्द्र , सफाई नायक अबसार अहमद, पालिका के निर्माण लिपिक इरशाद अली आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे।