नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में 1 नवंबर से शुरू हुए यातायात माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाएं और रोजाना हजारों चालान काटे। इसके बावजूद लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए कम ही दिखाई दिए।
यातायात माह के दौरान सेक्टर 108 पुलिस आयुक्त कार्यालय के ट्रैफिक पार्क में सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 1,850 स्कूली छात्र-छात्रों को यातायात संकेत और नियमों का प्रशिक्षण दिया गया।
यातायात विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नवंबर 2023 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 2,51,398 ई-चालान किये गये तथा उल्लंघन पर कुल 59,29,11,000 रूपये जुर्माना लगाया गया।
इस अवधि में यातायात नियमों के उल्लंघन में कार्यालय में कुल 2,70,500 रूपये शमन शुल्क वसूल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया। वायु प्रदूषण व अन्य कारणों से 680 वाहन सीज किये गये। जनपद गौतमबुद्धनगर में वर्ष 2023 में कुल 16,97,643 ई-चालान व कार्यालय में कुल 94,54,700 रुपये शमन शुल्क वसूल कर राजकोष में जमा कराया गया।