नोएडा। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने देश की नामी एक फार्मासिस्ट कंपनी से 2 लाख रुपए की दवाइयां चोरी करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फार्मासिस्ट कंपनी में जनरल ड्यूटी सहायक (जीडीए) के पद पर रहते हुए उक्त कारनामे कां अंजाम दिया था। आरोपी के पास से पुलिस ने मात्र 50 हजार रुपए कीमत की दवाईयां बरामद की है।
मुजफ्फरनगर में 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस ने वहशी दरिंदे को मार दी गोली !
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक फार्मासिस्ट कंपनी के एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके फार्मासिस्ट कंपनी में जनरल ड्यूटी सहायक (जीडीए) के पद पर रहते हुए सुमित शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार ने वहां से करीब दो लाख रुपए कीमत की दवाइयां चोरी कर ली है।
मुज़फ्फरनगर के पूर्व एसएसपी बने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना से मिली जानकारी के बाद सुमित शर्मा को सी ब्लॉक सेक्टर-63 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर इसके पास से 50 हजार रुपए कीमत की दवाई बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वांछित अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।