Thursday, April 17, 2025

एयरपोर्ट की तरह चमकेगा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, फाइव स्टार मॉल जैसी होगी सुविधाएं

गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन किसी फाइव स्टार मॉल से कम नहीं होगा। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। दिल्ली के बाद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन एनसीआर में रेल परिचालन के लिए ऐसा है जहां से देश भर के लिए रूट तय किए गए हैं।

 

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से देश के हर हिस्से के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए रेलवे इसको महत्वपूर्ण स्टेशन में शामिल किए हुए हैं। बता दें कि पिछले दो दशक का समय बीतने के बाद गाजियाबाद के स्टेशन की दशा और दिशा नहीं बदल सकी थी। क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण लगातार रेलवे स्टेशन पर बढ़ता हुआ दबाव था। लेकिन अब गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का स्वरूप पूरी तरह से बदलने की तैयारी चल रही है।

 

एयरपोर्ट की दिखेगा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन

 

गाजियाबाद का पुराना रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट की तरह चमकेगा। रेल मंत्रालय ने नए रेलवे स्टेशन के मॉडल की जो पिक्चर जारी की है। उसके मुताबिक इन पिक्चर में गाजियाबाद पुराना रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तरह दिखाई दे रहा है। रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि जिन 40 रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा बनाया जाएगा उनमें गाजियाबाद शामिल होगा। फंड जारी होने के बाद काम शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में गाजियाबाद स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह से बदली दिखाई देगी। गाजियाबाद स्टेशन किसी फाइव स्टार मॉल की तरह दिखाई देगा। स्टेशन पर हर तरीके की सुविधाएं जनता के लिए होंगी।

 

रिजर्वेशन काउंटर, टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र नए डिजाइन

 

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक पंकज मित्तल ने बताया कि नए रेलवे स्टेशन की प्रशासनिक बिल्डिंग तीन मंजिला होगी। रिजर्वेशन काउंटर, टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र, वेटिंग हॉल एकदम नए डिजाइन में अपग्रेड किए जाएंगे। महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग-अलग डॉरमेट्री रूम होंगे। नवजात बच्चों के लिए अलग कमरों की व्यवस्था होगी। स्टेशन से एग्जिट के लिए एक फुट ओवरब्रिज बनेगा, जो पहले से बने धोबी घाट आरओबी से कनेक्ट होगा।

यह भी पढ़ें :  गाज़ियाबाद में पैसों का विवाद बना खूनी संघर्ष: शिव वाटिका में युवक पर चाकू से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

 

रेलवे स्टेशन पर ऐस्कलेटर और लिफ्ट की व्यवस्था

नए फुट ओवरब्रिज इस तरह के बनाए जाएंगे। जिससे यात्री लॉज से सीधे प्लेटफॉर्म पर उतर-चढ़ सकें। इसके अलावा ऐस्कलेटर और लिफ्ट की व्यवस्था होगी। पूरे रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई रहेगा। दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी। स्टेशन पर ब्रांडेड कंपनियों का फूड कोर्ट होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय