शामली। शहर कोतवाली की महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मिशन शक्ति फेस 5 अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया गया। महिला आरक्षी बिना रीता, शीतल, सुशीला ने मौहल्ला इंदिरा कॉलोनी शामली में बालिकाओं, महिलाओं को एकत्रित करके वार्ता की।
मुज़फ्फरनगर में कई अस्पतालों पर मारा छापा, मिली एक्सपायरी दवाइयां, कई अस्पताल किये गए सील
सभी को महिला सशक्तिकरण अभियान फेस 5, बेटी पढ़ाओ अभियान, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई। बालक बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संबंध में शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एंटी रोमियो, मिशन शक्ति, शुमंगला योजना, साइबर क्राइम की जानकारी दी गई।
सभी को पुलिस महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर 181 की भी जानकारी दी गई।