मेरठ। मेरठ में कोचिंग सेंटर से घर जाते समय 28 नवंबर को लापता हुईं बारहवीं कक्षा की दो छात्राएं 29 नवंबर को अलीगढ़ में लोधा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर फगोई गांव के पास एक खंडहर में बेहोशी की हालात में पड़ी मिलीं। दोनों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ युवकों ने उन्हें कोचिंग सेंटर जाते वक्त जबरन कार में खींच लिया, फिर उन्हें होश नहीं रहा।
मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा
इस मामले में पुलिस ने दोनों छात्राओं से अलग-अलग बातचीत करने के साथ ही परिजनों को सूचना दे दी। छात्राओं के गायब हो जाने के मामले में परिजनों की ओर से थाना भावनपुर में गुमशुदगी दर्ज करायी गई है। देर शाम इलाका पुलिस के साथ परिजन थाने आ गए।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
घटनाक्रम के अनुसार 29 नवंबर दोपहर करीब तीन बजे थाना लोधा क्षेत्र में गांव गोविंदपुर फगोई के पास बनी खंडहर प्याऊ धर्मशाला के पास एक ग्रामीण लघुशंका के लिए रुका। तभी उसने एक बच्ची की चीख-पुकार सुनी। ग्रामीण जब धर्मशाला परिसर में पहुंचा तो दो छात्राएं जिनकी उम्र करीब 15-16 साल के बीच थी और उनके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे जमीन पर पड़ी हुई मिलीं। जिनमें एक छात्रा कुछ होश में थी तो दूसरी बेहोशी की हालत में थी। होश में आने पर किशोरियों ने मोहल्ले के ही कुछ युवकों पर कार में खींचकर अपहरण करने का आरोप लगाया है।
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग
सूचना पर परिजन और थाना भावनपुर पुलिस भी लोधा थाने पर पहुंच गई है। घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे थाना लोधा क्षेत्र में गांव गोविंदपुर फगोई के पास बनी खंडहर प्याऊ धर्मशाला के पास से गुजर रहे एक ग्रामीण चीख पुकार सुनी। वह धर्मशाला परिसर में पहुंचा तो वहां 15-16 साल की दो किशोरी जमीन पर पड़ी थीं।