नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो क्षेत्र के एनआरआई सिटी में रहने वाले कैंसर रोग से ग्रसित एक दुकानदार के घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने घर में रखा हुआ लाखों रुपए कीमत के जेवरात, 2 लाख 47 हजार रुपए नकद, सोने के बिस्कुट, चांदी के बर्तन, जूता, घड़ी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है। इसके अलावा थाना सूरजपुर क्षेत्र के डेल्टा-वन में रहने वाले एक शख्स के घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी आदि चोरी कर लिया। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरो की तलाश कर रही है।
मुजफ्फरनगर में महिला ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, दी आत्मदाह की चेतावनी !
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अजय कुमार पुत्र दीपचंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एनआरआई सिटी परी चौक के पास रहता है। पीड़ित के अनुसार वह 26 फरवरी को सुबह के समय अपने घर का ताला लगाकर दुकान पर गए थे। दोपहर एक बजे के करीब वह खाना खाने के लिए घर आए तो उन्होंने देखा कि चोरों ने घर का पिछला दरवाजा तोड़ दिया है, तथा घ्घर में रखा हुआ सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार चोरों ने उनके घर से 2 लाख 47 हजार नकद, 2 किलो 43 ग्राम वजन का सोने का बिस्किट और 3 किलो वजन से ज्यादा के चांदी के आभूषण, चांदी के जूते, बर्तन, हाथ की घड़ी, बैग आदि चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित के अनुसार वह कैंसर रोग से ग्रसित है। बदमाश उनके उपचार की फाइल भी चोरी कर ले गए हैं।
मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने कार को लिया कब्जे में
अपने परिवार सहित नैनीताल घूमने गए एक शख्स के घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की बड़ी घटना की है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चाहर ने बताया कि प्रभाकर मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डेल्टा-वन सेक्टर के एफ-ब्लॉक में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 1 मार्च को वह अपने परिवार सहित नैनीताल घूमने गए थे। 3 मार्च को जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे की आलमारी का ताला टूटा हुआ है। उसमें रखा हुआ सामान भी बिखरा हुआ है। आलमारी में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के गहने, नकदी आदि अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।