गाजियाबाद। दूधेश्वरनाथ काॅरिडोर के निर्माण से पहले मंदिर का सुंदरीकरण किया जाएगा। दूधेश्वरनाथ मंदिर का सुंदरीकरण करने को पर्यटन विभाग को छह करोड़ का बजट मिल चुका है। अब इस बजट से सुंदरीकरण की योजना तैयार कर टेंडर प्रक्रिया चालू कर दी गई है। इसके बाद नगर निगम काॅरिडोर का काम कराएगा।
मुज़फ्फरनगर में थाने पहुंची भाकियू अराजनैतिक की फूट, एक-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप
पर्यटन विभाग ने सुंदरीकरण का जिम्मा यूपीपीसीएल को दिया है। अब यूपीपीसीएल की ओर से निविदा निकाली गई है जो 15 मार्च के बाद खुलेगी। सुंदरीकरण के तहत मंदिर के गेट को आकर्षक बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए व्यवस्था की जाएगी। महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा मंदिर के आसपास दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सुरेश रावल ने बताया कि उम्मीद है कि इसी माह कार्य की शुरुआत हो जाएगी। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि बोर्ड बैठक में दूधेश्वरनाथ मंदिर के बाहर की 40 दुकानों को शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा जाएगा ताकि कॉरिडोर के निर्माण के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। दुकानदारों को नए बस अड्डे के पीछे स्थान देने के लिए चिह्नित कर लिया गया है। अभी पर्यटन विभाग की ओर से सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसके बाद कॉरिडोर के निर्माण के लिए भी शासन स्तर पर वार्ता चल रही है। उम्मीद है कि गाजियाबाद के लोगों को जल्द से जल्द कॉरिडोर की सौगात मिल जाएगी।
मुजफ्फरनगर में महिला ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, दी आत्मदाह की चेतावनी !
काॅरिडोर बन जाने के बाद मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान हो जाएगी। सावन के दिनों में सुबह से मंदिर के बाहर लंबी कतारें लग जाती हैं। श्रद्धालुओं को घंटों अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है। मंदिर के आसपास ट्रैफिक जाम हो जाता है। काॅरिडोर बन जाने से शिवरात्रि, महाशिव रात्रि और अन्य पर्व पर भी श्रद्धालुओं को दूधेश्वरनाथ के दर्शन में सुविधा होगी। त्योहारों पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है।