मेरठ। सपा सरकार में मेडा की ओर से विभिन्न योजनाओं में बनाए गए आवास अब नीलाम करने तैयारी है। लोहिया नगर और शताब्दी नगर योजना में बनाए गए इन आवासों को ‘जैसा है, जहां है’ की तर्ज पर इन अर्धनिर्मित आवासों को ई-ऑक्शन के जरिए नीलाम किया जाएगा। जमीन और भवन निर्माण के सहित इन आवास की कीमत करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये आंकी गई है। दोनों योजनाओं में बनाए गए इन आवासों पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। अब तक ठेकेदार का भी पूरा भुगतान नहीं हो पाया है।
शताब्दी नगर में 570, लोहिया नगर में 305 आवास बनाए गए। इन आवासों की खरीदारी के लिए एक भी खरीदार नहीं मिला था। इसके अंतर्गत लोहिया नगर के पॉकेट में 85 फ्लैट टाइप ए के बनाए गए हैं, जबकि 100 फ्लैट टाइप बी और 120 फ्लैट सी टाइप के भी हैं। इसके अलावा शताब्दी नगर सेक्टर 4 में 120 फ्लैट टाइप ए 170 फ्लैट टाइप बी तथा 280 फ्लैट ब्लॉक सी में निर्मित किए गए हैं।