गाजियाबाद। 20 मई से नमो भारत ट्रेन रात 10 बजे तक चलेगी। मौजूदा समय में ट्रेन रात आठ बजे तक संचालित हो रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी ने परिचालन का समय बढ़ा दिया है। नई समय-सारणी के मुताबिक नमो भारत ट्रेन की सेवाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह छह से रात्रि 10 बजे तक और रविवार को सुबह आठ से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।
मौजूदा समय में नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक करीब 34 किलोमीटर संचालित हो रही हैं। सीपीआरओ पुनीत वत्स ने बताया कि दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है और कॉरिडोर के बाकी हिस्से में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जून 2025 तक नमो भारत ट्रेन पूरे कॉरिडोर पर दौड़ने लगेगी।