Thursday, June 27, 2024

अलविदा जुम्मा, ईद को सौहार्दपूर्ण व भाईचारे की भावना के साथ मनाया जाये-जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर। अलविदा जुम्मा, ईद एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने आज जिला पंचायत सभागार में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के आवश्यक बैठक कर निर्देश दिये कि त्यौहार से पूर्व थानावार शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जाये।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चत किया जाये। उन्होंने कहा कि खुराफाती तत्व व असमाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखी जाये। जिलाधिकारी ने सीओ को निर्देश दिये कि संवेदनशील स्थलों आदि का निरीक्षण करे तथा अपने अपने क्षेत्रों मे शांति समिति की बैठक अवश्य करें।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, विधुत विभाग के अधिकारियों, जल निगम को निर्देशित किया कि ईद के दिन बिजली पानी, विधुत व साफ सफाई कराया जाना सुनिश्चत किया जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जायेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुंमन ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व किसी भी प्रकार से जनपद का माहौल बिगाडने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा। किसी को बख्शा नही जायेगा। उन्होने कहा कि जनपद में धारा 144 लगी है एवं नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु आचार संहिता का भी पालन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि त्यौहार पर कोई नई परम्परा न शुरू की जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अध्शिसी अधिकारी, जल निगम एवं विधुत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय