मेरठ। ईस्टर्न डेडिकेट फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ी का ट्रायल अब 31 मार्च को किया जाएगा। ट्रायल सफल होने पर ईडीएफसी को मालगाड़ी संचालन के लिए रेलवे को सुपुर्द किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल से पंजाब तक उद्योग, इंडस्ट्रीज, कारखानों और थोक कारोबारियों को कम समय में माल मुहैया कराने के लिए ईडीएफसी बनाया जा रहा है। खुर्जा से खतौली तक पटरियां बिछाने का काम पूरा हो चुका है। वर्तमान में ट्रैक को चालू करने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सहायक परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रैक का ट्रायल 30 मार्च को होना था। जो अब 31 मार्च को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल में मिलने वाली खामियों को जल्द दूर किया जाएगा और फिर ईडीएफसी को संचालन के लिए रेलवे को सौंप दिया जाएगा।