Thursday, April 17, 2025

गोरखपुर के भाजपा प्रत्याशी पहुंचे मियां साहब की शरण में, लिया जीत का आर्शीवाद

गोरखपुर – उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महापौर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने इमामबाड़ा इस्टेट के गद्दीनशीन अदनान फर्रुख अली शाह [मियां साहब], से उनके घर जाकर मुलाकात की और समर्थन मांगा जिसे मियां साहब ने स्वीकार करते हुए उन्हें जीत का आर्शीवाद दिया।

डॉ. मंगलेश से मुलाकात के अवसर पर मियां साहब द्वारा कही गई बातों से यह राजनीतिक निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि मियां साहब ने महापौर पद पर डॉ श्रीवास्तव का समर्थन किया है। वास्तव में मियां साहब और डॉ मंगलेश एक दूसरे से काफी समय से परिचित हैं।

मुलाकात के दौरान मियां साहब ने स्पष्ट तौर पर डॉ़ मंगलेश से कहा कि भारी मतों से जीत हो। मियां साहब ने यह कहकर अन्य दलों के प्रत्याशियों की पेशानी पर बल डाल दिया है कि वे दुआ करेंगे कि डॉक्टर साहब अच्छे मतों से चुनाव जीतें।

उधर डॉ मंगलेश ने मुलाकात के दौरान मियां साहब को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका अभिवादन किया और कहा कि यह शहर सबका है और वह भी सबके हैं। सबको अपना मानने की भावना से ही वह मियां साहब से मिलने आए हैं।

यह भी पढ़ें :  पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने एनडीए से खत्म किये सभी रिश्ते खत्म, बताया-दलित विरोधी और भ्रष्टाचारी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय