नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कनाडा में श्रद्धालुओं को मंदिर जाने से रोकने के वीडियो पर चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा है कि वहां की सरकार खालिस्तान समर्थकों की बजाय मंदिर गये श्रद्धालुओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जिसका भारत सरकार को सख्ती से विरोध करना चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोमवार को यहां एक वीडियो में कहा,“सुबह से कनाडा से ऐसे वीडियो आ रहे हैं जिसमें हिंदू श्रद्धालुओं को मंदिर जाने से रोका जा रहा है। मंदिर के बाहर खालिस्थान समर्थक नारेबाजी और हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कनाडा की पुलिस उन पर कार्रवाई करने की बजाय उन श्रद्धालुओं पर कार्रवाई कर रही है जो मंदिर जाना चाहते हैं तथा हिंसक प्रदर्शन का विरोध कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा,“हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि इस मुद्दे को कनाडा सरकार के खिलाफ कड़ाई से उठाए और सुनिश्चित करें कि इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो।”