मेरठ। मेरठ के गढ़ रोड स्थित होटल अभिनंदन से सोमवार देर रात ऋतिक का शव कंधे पर लादकर ले जाते युवक का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। होटल के कमरे में क्या हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है। कमरे से शराब की बोतलें और छोले-कुलचे आदि मिला है। होटल के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर पुलिस ने कब्जे में ले ली है। ऋतिक सपा के जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह का भतीजा है।
होटल संचालक गौरव के मुताबिक सोमवार शाम करीब 6:10 बजे युवराज व रोहित नाम के युवक होटल पहुंचे थे। युवराज ने अपना आधार कार्ड देकर होटल में कमरा बुक कराया था। कुछ देर बाद एक युवक के साथ बाइक पर ऋतिक होटल में पहुंचा। यही युवक रात करीब 1:10 बजे ऋतिक का शव कंधे पर लेकर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। पुलिस के मुताबिक ये लोग ऋतिक को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। वहां से चिकित्सकों के जवाब देने पर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ले गए। शव वहां छोड़कर से फरार हो गए।
एसपी सिटी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। विसरा सुरक्षित रखा गया है। परिजनों ने अभी तक तहरीर भी नहीं दी है।