Monday, December 16, 2024

मेरठ में सीसीएसयू कैंपस में चंदा मांगते पकड़े गए दो कश्मीरी युवक

मेरठ। मेरठ सीसीएसयू कैंपस में छात्रों से चंदा मांग रहे कश्मीर के दो युवकों को छात्रों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस दोनों युवकों से बातचीत कर मामले की जांच कर रही है।

 

मुज़फ्फरनगर के भोकरहेड़ी में किरयाना दुकान में घुसकर चोरों ने उड़ाई लाखों की रकम

 

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए विभाग के बाहर जम्मू कश्मीर के दो युवक बासित और इदरीस छात्रों से अपने साथियों के फंसे होने की गुहार लगाते हुए चंदा मांग रहे थे। इसकी शिकायत छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर वीरपाल से की। इसके बाद शिक्षक मौके पर पहुंचे। आरोपी युवकों ने बताया कि हमारे कुछ साथी फंसे हुए हैं। जिनको निकालने के लिए हम चंदा मांग रहे हैं, कोई गलत काम नहीं कर रहे।

 

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त

 

मामला संदिग्ध लगने पर शिक्षकों ने पुलिस को बुलाकर दोनों युवकों को सौप दिया। पुलिस मेडिकल थाने ले जाकर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि कश्मीरी युवकों के साथी कहां फंसे हुए हैं, वह सच बोल रहे या हैं झूठ, वे किसी संगठन से तो नहीं जुड़े आदि की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय