नयी दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले ने सोमवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान महाराष्ट्र के बारामती क्षेत्र के ओला, अतिवृष्टि और सूखे से पीड़ित किसानों का मुद्दा उठाते हुये उनके कर्ज माफ करने की मांग की।
श्रीमती सुले ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण ओला, सूखा और अतिवृष्टि की समस्यायें उत्पन्न हो रही हैं। इसके गंभीर प्रभाव महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहे हैं। इनके कारण अंगूर, केला, सोयाबीन, कपास, प्याज और अन्य सब्जियों की फसलें खराब हो रही हैं।
केन्द्र सरकार को एक दल बारामती क्षेत्र में भेजकर किसानों की समस्याओं का अध्ययन कराना चाहिये। महाराष्ट्र सरकार ने भी ऐसी ही मांग की है। उन्होंने कहा कि चारे आदि की समस्या के कारण क्षेत्र के दूध किसानों को काफी दुश्वारियां पेश आ रही हैं। उन्हें दूध के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को पीड़ित किसानों की जल्द से जल्द मदद करनी चाहिये।