Monday, December 23, 2024

इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

मेरठ। आज इस्कॉन मंदिर शास्त्री नगर मेरठ द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन स्थित राधा गोविंद हॉस्पिटल स्टेडियम, गढ़ रोड पर किया गया।  तुलसी पूजा व भगवान की संध्या आरती के साथ, विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल व उनकी धर्मपत्नी श्रीलेखा, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने भगवान का अभिषेक किया तथा भगवान की महा आरती की।

 

इस्कॉन जोनल सुपरवाइजर  सुंदर गोपाल प्रभुजी के द्वारा सुंदर कीर्तन व इस्कॉन के वरिष्ठ प्रचारक अक्रूर प्रभुजी के द्वारा सुंदर कृष्ण कथा की गई।

 

इस्कॉन गर्ल्स फोरम के बच्चों द्वारा मनमोहक नाटिका प्रस्तुत की गई। सभी श्रद्धालुओं ने रॉक बैंड के थिरकते भजनों पर खूब नृत्य किया।

 

भगवान के सुंदर फूल बंगलें की शोभा देखते ही बनती थी। श्रद्धालुओं के द्वारा आरती व अभिषेक के बाद सभी को प्रसाद भोज वितरित किया गया।

 

अक्रूर प्रभु ने आज कथा में सनातन गोस्वामी की मधुर कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे वृंदावन के श्री राधा मदन मोहन उनसे नमक मांगते थे। बाद में भगवान की कृपा से व एक नमक व्यापारी के सहयोग से सनातन गोस्वामी ने भगवान के लिए भव्य मंदिर बनवाया। जिसे आज हम वृंदावन के मुख्य श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर के नाम से जानते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय