Monday, May 12, 2025

देवबंद के प्रसिद्ध श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर भव्य मेले का हुआ शुभारंभ 


देवबंद। देवबंद के विख्यात सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर वार्षिक मेला आज आरंभ हो गया है। इसका उद्घाटन आज लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने फीता काटकर व नारियाल फोडक़र किया। इससे पूर्व मंदिर के मुख्य गेट पर स्कूली छात्राओं ने राज्यमंत्री पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। नगरपालिका परिषद देवबंद के तत्वावधान में मेला पंडाल में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। पंडित कालिका प्रसाद ने मंत्रोचारण द्वारा पूजा संपन्न कराई। मेला परिसर में कार्यक्रम में राज्यमंत्री बृजेश सिंह का सफाई कर्मचारी संघ द्वारा पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
उन्होंने अधिकारियों धार्मिक मेले की गरिमा बनाए रखने व बिजली, सफाई व पेजयल की समुचित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने मां बाला सुंदरी का आशीर्वाद प्राप्त करने मंदिर पहुंचे। जहां पर मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न कराई। चतुर्दशी तिथि पर माता के भवन पर सुबह तीन बजे से प्रसाद चढऩा आरंभ हो गया। हालांकि मंगलवार की सुबह से प्रसाद चढ़ाने के लिए मंदिर पर भक्तों का तांता लगा रहा।
अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय ध्यान योग गुरू स्वामी दीपांकर महाराज व संचालन दीपकराज सिंघल ने किया। कार्यक्रम में एडीएम (ई) डा. अर्चना द्विवेदी, एसपी (देहात) सागर जैन, एसडीएम देवबंद संजीव कुमार, सीओ देवबंद रामकरण सिंह, देवबंद नगर पालिका के ईओ डा. धीरेंद्र राय, राजकुमार रावत, राजकिशोर गुप्ता, संदीप शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी राजपाल सिंह, अभिषेक त्यागी, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, अशोक गुप्ता, विवेक तायल, रितेश बंसल, चौधरी ओमपाल सिंह, डा. पवन संवई, पोपिन कुमार, डा. कांता त्यागी व शुभलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय