नई दिल्ली। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मंगलवार को उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ही जानते हैं कि सिसोदिया ने क्या-क्या कांड किए हैं।
मानवता हुई शर्मसार : पोस्टमार्टम हाउस में लाश को घसीटते हुए वीडियो वायरल
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा, “यह तो अरविंद केजरीवाल ही जानते हैं कि मनीष सिसोदिया ने क्या कांड किए हैं और उनके मंत्रियों ने कौन-कौन से भ्रष्टाचार किए हैं। केजरीवाल ही बता सकते हैं कि किसके घर सीबीआई की रेड पड़ेगी।” प्रवेश वर्मा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, राघव चड्ढा, सीएम आतिशी और उनकी पूरी मशीनरी बिल्कुल बौखला गई है। वह रोज किसी न किसी को धमकियां देते हैं, यहां के डीएम, आरओ को धमकियां दे रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में बुलेट सवार छोड़ रहा पटाखे, विरोध किया तो किया गाली गलौच
कहते हैं कि तुम्हें बाद में देख लेंगे। हमारी सरकार बनेगी तो उन पर केस कर देंगे। अगर इलेक्शन कमीशन और उनके सारे अधिकारियों को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री धमकाएंगे तो मुझे लगता है उनके ऊपर केस दर्ज होना चाहिए।” भाजपा नेता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, “मैं इलेक्शन कमीशन और उनके सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा दिल्ली के सरकारी ऑफिसर को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ अपने होमवर्क को कंप्लीट किया है। मैं आने वाले लोकतंत्र के पर्व के लिए उनको शुभकामनाएं देता हूं। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी अपील करता हूं कि वह चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से लड़ेंगे, जो भी जनता का फैसला होगा, वह उसको स्वीकार करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं दिल्ली वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उनसे अपील करता हूं कि वह आगे आकर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लें। उनका एक-एक वोट कीमती है और एक-एक वोट सुशासन लेकर आएगा। उनका एक-एक वोट दिल्ली में प्रदूषण को खत्म करेगा और यमुना मैया को साफ करेगा। साथ ही शराब के ठेके में जो भ्रष्टाचार हुआ है, जनता का एक-एक वोट उसको उजागर करने का काम करेगा। जनता के वोट से ही दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी और पीएम मोदी के विजन को आगे लेकर चलने का काम किया जाएगा, ताकि हम सब मिलकर एक अच्छी दिल्ली का निर्माण कर सकें।”