कानपुर। जाजमऊ थाना क्षेत्र में चेकपोस्ट के पास शुक्रवार को बेकाबू टैंकर की टक्कर से परचून दुकानदार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जाजमऊ के ऊंचे टीले निवासी गयासुद्दीन (55) एक छोटी सी परचून की दुकान के सहारे अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
शुक्रवार को वह सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान उसे एक बेकाबू टैंकर ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।