नैनीताल – उत्तराखंड के धारचूला में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक को पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाले बैंक के सुरक्षा कर्मी (सुरक्षा गार्ड) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसबीआई के प्रबंधक मोहम्मद ओवेस पर बैंक के सुरक्षा गार्ड दीपक छेत्री ने शनिवार को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। इस घटना में बैंक प्रबंधक बीस से तीस प्रतिशत जल गये थे।
इस घटना से बैंक में अफरातफरी मच गयी। घायल बैंक प्रबंधक को जिला प्रशासन की ओर से तत्काल हेली सेवा से उपचार के लिये हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज भेजा गया।
धारचूला थाना की पुलिस ने आरोपी को घटना के तत्काल बाद हिरासत में ले लिया था। साथ ही देर में मिली शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 307 एवं 436 के तहत अभियोग पंजीकृत उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को आज अदालत में पेश करने के बाद जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया। आरोपी पूर्व सैनिक है और बताया जा रहा है कि छुट्टी को लेकर बैंक प्रबंधक व आरोपी के बीच गर्मागर्म बहस हुई और इसी दौरान आरोपी ने प्रबंधक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।