Wednesday, September 18, 2024

गुरुग्राम: नामांकन के अंतिम दिन जिला की चारों विधानसभा से 55 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा आम चुनावों के लिए नामांकन तिथि के अंतिम दिन जिला की चारों विधानसभा से कु 55 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा है। गुरुवार को पटौदी विधानसभा से 11, बादशाहपुर विधानसभा से 12, गुडग़ांव विधानसभा से 16 व सोहना विधानसभा से 16

प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि पटौदी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में बिमला चौधरी व रवि कुमार ने उनके कवरिंग कैंडिडेट, जननायक जनता पार्टी से अमरनाथ जेई व बिमलेश कुमार ने उनके कवरिंग कैंडिडेट, आम आदमी पार्टी से प्रदीप कुमार व विजय कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से पर्ल चौधरी व पवन कुमार ने उनके कवरिंग कैंडिडेट, निर्दलीय उम्मीदवार सुधीर, सत्यवीर व गुरदास ने नामांकन किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पटौदी दिनेश लुहाच ने इनका नामांकन प्राप्त किया।

इसी प्रकार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस से वर्धन यादव ने अपना दूसरा व तीसरा सेट व उनके कवरिंग कैंडिडेट हर्ष यादव, आम आदमी पार्टी से बीर सिंह ने अपना अन्य सेट, भारतीय जनता पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट अंशिता सिंह, बहुजन समाज पार्टी से जोगिंदर, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गजेंद्र पाल सिंह, जननायक जनता पार्टी से सुरेंद्र कुमार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से चंद्रपाल सहित महिमा श्रीवास्तव, सतीश व रामभक्त यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बादशाहपुर अंकित चोकसी ने नामांकन प्राप्त किए।

इसी प्रकार गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश शर्मा ने अपना दूसरा, तीसरा व चौथा सेट व उनके कवरिंग कैंडिडेट अरुणा शर्मा ने अपना दूसरा, तीसरा व चौथा सेट, आम आदमी पार्टी से निशांत आंनद ने अपना पहला व दूसरा सेट व उनके कवरिंग कैंडिडेट विजय कुमार आनद ने अपने दो सेट, निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल ने अपना दूसरा सेट, जननायक जनता पार्टी से अशोक जांगड़ा व सुषमा पाल ने उनके कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर, निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र कुमार, भारतीय किसान पार्टी से राजेश, निर्दलीय उम्मीदवार सुनील व मुकेश शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार अशोक गैत ने दो सेट, नेहरू जनहित कांग्रेस से जवाहर लाल, निर्दलीय उम्मीदवार गौरव भाटी व सोहन लाल शर्मा ने अपना नामांकन किया है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गुडग़ांव रविन्द्र कुमार ने नामांकन प्राप्त किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोहना विधानसभा क्षेत्र से वीरवार को आम आदमी पार्टी से मीना, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रोहताश सिंह व उनके कवरिंग कैंडिडेट श्योराज खटाना, लोकहित सुरक्षा पार्टी अताउल्ला खान, निर्दलीय उम्मीदवार अरिदमन सिंह, सुभाष चंद, कल्याण सिंह, डॉ. शमसुद्दीन, जावेद एहमद, हंसीरा बेगम, साहीन शम्स, पुष्पेंद्र सिंह, वशिष्ठ कुमार गोयल, सहाब खान, प्रदीप खटाना, नशेन्द्र सिंह, दयाराम ने नामांकन दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सोहना होशियार सिंह ने नामांकन प्राप्त किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा करते हुए छंटनी की जाएगी। सोमवार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय