शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में हरियाणवी फिल्म “मंदबुद्धि” के मुहूर्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणवी सिनेमा के सुपरस्टार प्रताप धामा विशेष रूप से शामली पहुंचे। स्थानीय कलाकारों और मन मूवीज की टीम ने उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।
मुजफ्फरनगर में अपहरण कर किया होटल में लडकी से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो क्लिप भी बनाई
कार्यक्रम के दौरान प्रताप धामा ने अपनी आगामी फिल्म “समझ” का प्रमोशन भी किया और उपस्थित कलाकारों से संवाद करते हुए फिल्म के विषय और उद्देश्य पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने “मंदबुद्धि” फिल्म के मुहूर्त क्लैप को औपचारिक रूप से पूरा किया।
फिल्म “मंदबुद्धि” मन मूवीज के बैनर तले बन रही है। इसके निर्माता और मुख्य अभिनेता राजीव मलिक हैं, जबकि फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निक्की राणा निभा रही हैं। निर्देशन की कमान सर्विस बल्हारा संभालेंगे और छायांकन (DOP) विकास सैनी करेंगे।
मुजफ्फरनगर से आए अभिनेता और निर्माता सुशील राणा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने “मंदबुद्धि” की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और अपनी आने वाली फिल्म “जाट और ज़मीन” के बारे में भी जानकारी साझा की।
फिल्म “मंदबुद्धि” की शूटिंग आगामी 16 तारीख से शुरू होने जा रही है। कार्यक्रम में जितेंद्र कालखंडे, सुनील कालखंडे, प्रदीप मायूस समेत कई स्थानीय कलाकार और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित सभी कलाकारों और मेहमानों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।