शामली। जनपद के प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक की पुण्यतिथि पर सवेरे हवन यज्ञ का आयोजित किया गया। इस दौरान दिवंगत परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। परिजनों ने हत्यारोपी को फांसी दिलाए जाने की मांग की है।
शामली में रालोद विधायक अशरफ अली खान के किले पर भी अब लगी नज़र, हिन्दू किला बताकर ठोका दावा
गत वर्ष 2019 की 31 दिसंबर को शहर के पंजाबी कालोनी निवासी प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, पत्नी स्नेहा पाठक, पुत्री वसुंधरा पाठक, पुत्र भागवत पाठक की उनके ही शिष्य ने मकान में लूटपाट कर निर्मम हत्या कर दी थी। मंगलवार को परिवार के लोगों द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सवेरे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार भतीजे की मौत, चाचा गंभीर घायल
जिसमें शहर के लोगो ने पहुंचकर आहुति प्रदान की और भगवान से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। लुधियाना, पंजाब, करनाल, फरीदाबाद, हिसार से पहुंचे परिवार के सदस्यो ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सत्यप्रकाश शर्मा, देवेन्द्र भगतजी, पुनीत द्विवेदी, पंकज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह आर्य, राहुल दीवान, सुभाष, अशोक जुनेजा, शम्मी, संजय, अशोक निर्वाल, दिनेश पाठक, हरिओम पाठक, विजय पाठक, कपिल पाठक आदि मौजूद रहे।