Wednesday, January 22, 2025

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लखनऊ। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरडीहा दलपत में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि देकर की गई, जिसमें उनके पिता रवि प्रताप सिंह और मां मंजू सिंह मौजूद रहीं।

राजेश सिंह दयाल ने शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके सर्वोच्च बलिदान के महत्व को समझाते हुए समाज के सभी लोगों को जाति-पाति से ऊपर उठकर प्रेम भाव से समाज हित में काम करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान सलेमपुर लोकसभा में राजेश सिंह दयाल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसे “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” और “हाई रेंज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” द्वारा अब तक आयोजित होने वाले सबसे बड़े स्वास्थ्य शिविर का खिताब दिया गया है। इस पुरस्कार ने सलेमपुर लोकसभा का नाम विश्‍व पटल पर स्थापित किया।

सम्मान में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन की ओर से प्रशस्तिपत्र एवं पदक भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर चंदन हॉस्पिटल के निदेशक अमित श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

चल रहे शिविर में 3000 से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज मिला और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे कई मरीजों को खुद राजेश सिंह दयाल ने लखनऊ के चंदन अस्पताल में इलाज कराने का आश्‍वासन दिया।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव के कारण संगठन कर रहे हैं, राजेश सिंह दयाल ने कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से समाज सेवा कर रहे हैं और उन्हें समाज की सेवा करने के लिए किसी पद की जरूरत नहीं है, वे काफी सक्षम हैं और आगे भी रहेंगे, क्‍योंकि क्षेत्र के लोगों के लिए उन्‍हें अच्छा काम करना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!