किडनी को बड़ी बीमारियों से बचा सकती हैं रोजाना की ये छोटी-छोटी आदतें
नई दिल्ली। हमारे शरीर में कई ऐसे अंग होते हैं, जो चुपचाप हमारे सेहत को बनाए रखने के लिए लगातार काम करते रहते हैं। किडनी भी ऐसा ही एक अंग है। ज्यादातर लोग दिल, दिमाग या फेफड़ों की बात तो करते हैं, लेकिन किडनी की अहमियत तब समझ में आती है, जब इसमें कोई परेशानी शुरू हो जाती है। अगर किडनी ठीक से काम न करे, तो पूरा शरीर धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है। ऐसे में किडनी को समझना और उसकी देखभाल करना बेहद जरूरी है।
इसलिए किडनी को बीमार होने से पहले ही सुरक्षित रखना सबसे समझदारी भरा कदम है। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए सबसे पहली जरूरत सही भोजन की है। बहुत ज्यादा तला-भुना, पैकेट वाला और बाहर का खाना किडनी पर दबाव डालता है। फल, सब्जियां, दाल, चावल, रोटी और थोड़ी मात्रा में दूध या दही जैसे भोजन शरीर को जरूरी पोषण देते हैं। बहुत ज्यादा नमक, मीठा और जंक फूड खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जो किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। पानी पीना भी किडनी के लिए बहुत जरूरी है। पर्याप्त पानी पीने से शरीर की गंदगी आसानी से बाहर निकल जाती है और किडनी स्टोन का खतरा कम होता है।
शराब, सॉफ्ट ड्रिंक, और बहुत मीठे पेय किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए इनसे दूरी रखना बेहतर है। शरीर की गतिविधियां भी किडनी की सेहत से जुड़ी हैं। रोज थोड़ा-बहुत व्यायाम या खेलना-कूदना शरीर के लिए फायदेमंद होता है। इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है, वजन नहीं बढ़ता और डायबिटीज का खतरा कम होता है। ये तीनों चीजें किडनी की सबसे बड़ी दुश्मन मानी जाती हैं। योग, तेज चलना, साइकिल चलाना, या रोज 30 मिनट एक्टिव रहना किडनी को स्वस्थ रखता है। इसके साथ ही तनाव भी शरीर को नुकसान पहुंचाता है। ज्यादा चिंता करने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, जो किडनी पर असर डालता है। इसलिए समय पर सोना, खुश रहना, गहरी सांस लेना और मन को शांत रखना भी जरूरी है।
