Wednesday, May 21, 2025

सुलतानपुर में मालवाहक ट्रेनों की आमने-सामने की भीषण टक्कर, दोनों चालक घायल

सुलतानपुर। सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के निकट गभड़िया ओवर ब्रिज के नीचे गुरुवार की सुबह दो मालवाहक ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गम्भीर रूप से घायल हो गए । ट्रेनों की टक्कर से 10 डिब्बे पटरी पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, दुर्घटना से रेल मार्ग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है।

सुलतानपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने फैजाबाद व प्रतापगढ़ के रास्ते डायवर्ट कर दिया है। ट्रेनों के आवागमन ठप होने से यात्री परेशान हैं। दुर्घटना स्थल पर पहुंचे सुल्तानपुर के उप जिला अधिकारी सी.पी पाठक ने बताया कि बाधित रेल मार्ग को खाली कराने के लिए रेल विभाग की तकनीकी टीम लखनऊ से रवाना हो गई है,उन्होंने देर शाम तक मार्ग के प्रशस्त होने की उम्मीद जताई है, उप जिला अधिकारी ने दुर्घटना के कारणों की जांच कराने की भी बात कही है।

स्टेशन मास्टर एसएस मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया वाराणसी से आ रही मालवाहक ट्रेन के चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है। उसे होम सिग्नल पर रोकने का संकेत दिया गया था, फिलहाल उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय