Tuesday, March 4, 2025

मेरठ में नवजात के जन्म के समय लगेगा हेपेटाइटिस का विशेष टीका

मेरठ। मेरठ में अब सभी अस्पतालों में नवजात के जन्म के समय ही हेपेटाइटिस का विशेष टीका लगाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की सह आचार्य डॉ. अनुपम वर्मा ने बताया कि हेपेटाइटिस बी से पीड़ित गर्भवती के नवजात शिशु को जन्म के 24 घंटे के भीतर हेपेटाइटिस बी के पहला टीका लगाना अनिवार्य है।

 

मुजफ्फरनगर में रालोद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ी

 

उनके बच्चे को हेपेटाइटिस के संचरण का खतरा बना रहता है। मेडिकल में फरवरी के पहले सप्ताह से उनके विशेष टीकाकरण की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके तहत इम्यून ग्लोब्युलिन इंजेक्शन निशुल्क लगाया जाएगा। निजी अस्पताल में इसका खर्च 5 से 10 हजार रुपये आता है। मेडिकल कॉलेज में शनिवार को हेपेटाइटिस बी के संबंध में चिकित्सकों और स्टाफ की कार्यशाला हुई। इसमें इस बीमारी से बचाव, रोकथाम, पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता की गई। साथ ही हेपेटाइटिस जागरूकता संबंधी रैली का भी आयोजन किया गया।

 

एटा में जेलर प्रदीप कश्यप की हरकतों से परेशान जेल वार्डन राजीव हंस कुमार का बयान वायरल

 

नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि देश में 28 जुलाई 2018 में हेपेटाइटिस बी के प्रति जागरूकता के लिए अभियान शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य साल 2030 तक इस बीमारी से देश को मुक्त करना है। इस दौरान डॉ. आभा गुप्ता, डॉ. योगिता सिंह, डॉ. संध्या गौतम ,डॉ. श्वेता शर्मा ,डॉ. स्नेहलता वर्मा, डॉ. नीलम सिद्धार्थ और डॉ. राहुल सिंह आदि रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय