मेरठ। मेरठ में सड़क पर ईद की नमाज पढ़ने को लेकर पुलिस और नमाजियों के बीच नोंकझोंक हो गई। इस दौरान पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने से रोका तो लोग विरोध करने लगे। लोगों ने धार्मिक नारे लगाए। उधर, हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वीडियो और फोटो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखे जाएंगे।
बृहस्पतिवार सुबह से ही पुलिस-प्रशासन ईद की नमाज को लेकर अलर्ट था लेकिन, जैसे ही ईद का समय हुआ तो शाही ईदगाह हाउसफुल होते ही नमाजी सड़क तक आ गए। भीड़ के आगे पुलिस प्रशासन भी बेबस नजर आया। लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने उन्हें रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने।
वहीं, पुलिस ने दिल्ली रोड पर बैरिकेडिंग करके भी भीड़ को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ नमाजियों ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद पुलिस ने नमाजियों के दरी सहित सड़क से हटाने की बहुत कोशिश की।
उधर, इस तरह सड़क जाम होने से हिंदू समाज में रोष है। हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।