नोएडा। आगामी त्योहार होली की सुरक्षा को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने होली के पर्व को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में 984 स्थान पर होलिका दहन किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि होली त्योहार को लेकर पुलिस ने 181 आरडब्ल्यूए और 329 ग्रामों की ग्राम सुरक्षा समिति के पदाधिकारी के साथ 66 से अधिक शांति समिति की बैठक की है। इनमें धर्म गुरुओं के अलावा संभ्रांत व्यक्तियों को शामिल किया गया है। इन बैठकों में समाज के लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई और बताया गया कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व होली के पर्व पर किसी प्रकार से शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मुजफ्फरनगर में 7 से 11 मार्च तक होंगे खाटू श्याम मंदिर में आयोजन, 10 मार्च को निकलेगी निशान यात्रा !
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक कमिश्नरेट में 44 संवेदनशील और हॉटस्पॉट स्थान को चिन्हित किया है। वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। होली पर्व को लेकर कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर को 10 जोन और 26 सेक्टर में बांटा गया है। इसके लिए 26 मोबाइल क्यूआरटी और दो कंपनी अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है। होली के अवसर पर परंपरागत शोभा यात्रा और जुलूस जारचा और दनकौर क्षेत्र में चार स्थानों पर निकले जाएंगे। होली के दिन विशेष टीमें लगाकर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुडदंगियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी।
होली के मौके पर सुरक्षा को लेकर 11 मजिस्ट्रेट, आठ डीसीपी, 5 एडीसीपी, 17 एसीपी, 70 इंस्पेक्टर, 950 सब इंस्पेक्टर, 100 महिला सब इंस्पेक्टर, 1850 सिपाही, 550 महिला सिपाही और 350 होमगार्ड की तैनाती की गई है। इसके अलावा पीएसी और अर्धसैनिक बलों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के मीडिया सेल प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर सतर्कता से नजर रख रही है और होली के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोगों की तुरंत पहचान की जाएगी। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम लगाई गई है जो सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है।