कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को विगत दिसंबर महीने में धमकी भरा पत्र कोलकाता से भेजा गया था। मामले की चल रही प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है। कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर पूरे मामले की आगे की जांच में जुट गई है।
अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति ने पिछले साल दिसंबर महीने में केंद्रीय गृहमंत्री को नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय के पते पर पत्र भेजकर 200 करोड़ रुपये भिजवाने की मांग की थी और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की खुफिया टीम ने इसकी जांच शुरू कर दी थी।
सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि इसे कोलकाता के लिंटन स्ट्रीट स्थित डाकघर से स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया था। इसमें दो लोगों का नाम लिखा गया है, जिसमें एक अल्पसंख्यक समुदाय का व्यक्ति है और दूसरा बिशॉप है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस पत्र के बारे में इन दोनों को कोई जानकारी नहीं है। किसी ने उनके नाम पर यह पत्र भेजा था। एक बहुमंजिली इमारत को लेकर बाड़ी वाला और किराएदार के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा था। उक्त मकान मालिक ने एक एंग्लो इंडियन किराएदार को अपने घर से निकाल दिया था। कई साल पहले वह व्यक्ति भारत छोड़कर अमेरिका चला गया था, लेकिन जाने से पहले उसने अपने किराए के मकान में अपने ही किसी दूसरे व्यक्ति को रख दिया था।
इसे लेकर बाड़ी वाले से लगातार विवाद होता रहता था। दावा किया जा रहा है कि उसी मकान मालिक ने उस एंग्लो इंडियन व्यक्ति और उसके एक किराएदार को सबक सिखाने के लिए यह पत्र भेजा है। हालांकि अभी इसके साक्ष्य नहीं मिल सके हैं, जिसकी वजह से उसे हिरासत में नहीं लिया गया है। मामले की जांच जारी है।