नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को दो कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिए दस्तक दी। इनमें से एपेक्स इकोटेक के शेयरों ने अपने आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग के तुरंत बाद लगभग डबल का मुनाफा करा दिया। इसी तरह आभा पावर एंड स्टील का आईपीओ लिस्टिंग के बाद मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
वॉटर ट्रीटमेंट से जुड़ी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी एपेक्स इकोटेक के शेयरों की आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर जोरदार एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 73 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे, लेकिन इसकी लिस्टिंग आज 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 138.70 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी देर में ही ये शेयर 145.60 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह पहले दिन ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो गया।
एपेक्स इकोटेक का 25.54 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 से 29 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 457.07 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित हिस्सा 136.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए आरक्षित हिस्से में 1,179.62 गुना सब्सक्रिप्शन आया था, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 329.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 34,99,200 ने शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।
आज ही रेलवे इंडस्ट्री के लिए उत्पाद तैयार करने वाली कंपनी आभा पावर इंडस्ट्री के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 75 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज इनकी लिस्टिंग 9.20 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 81.90 रुपये के स्तर पर हुई। हालांकि लिस्टिंग के बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस शेयर में गिरावट आ गई। दोपहर 1 बजे ये शेयर 1.10 रुपये की मजबूती के साथ 76.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आभा पावर का 38.54 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 से 29 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को भी निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचे गए हैं, जबकि 31.04 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने, मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटीज को अपग्रेड करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।