चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। हादसा दो ट्रालों के बीच एक कार फंसने के कारण हुआ है। आसपास के ग्रामीणों ने ट्राले को कटर से काट कर कार सवार मृतकों को बाहर निकाला। हादसे का कारण बने ट्राले का चालक मौके से फरार हो गया जबकि दूसरे ट्राले का चालक घायल हो गया।
हादसे का शिकार हुए लोग सुनाम से मलेरकोटला में बाबा हैदर शेख की दरगाह पर माथा टेकने के बाद वापस आ रहे थे। वापसी के समय रात करीब दो बजे गांव मेहलां के निकट उनकी कार दो ट्रालों की चपेट में आ गई। हादसे में दीपक जिंदर, नीरज सिंगला तथा उनके दोनों पुत्र लक्की कुमार, विजय कुमार, देवेश जिंदल की मौत हो गई।
छाजली थाना प्रभारी प्रतीक जिंदल के अनुसार सभी की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए संगरूर में रखवाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।