Tuesday, May 20, 2025

शामली में 10 दिन बीत जाने के बाद भी चोरियां का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस,थाने में धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण

 

 

कैराना। उत्तर प्रदेश की जनपद शामली में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सेकडो ग्रामीण थाने पहुंचे जहा उन्होंने पिछले दिनों हुई ताबड़तोड़ चोरियों का खुलासा न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कुछ महीनों में चोरियों की घटनाए लगातार बढ़ी हैं। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।जिसके चलते लोगों असुरक्षा की भावना दिखाई दे रही है।

मिथलेश और सुम्बुल में सिमटा सीधा मुकाबला, दलितों ने आज़ाद पर जताया भरोसा, बसपा नहीं आई फ्रेम में नज़र !

 

मामला कैराना थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।जहा अज्ञात चोरों द्वारा अलग अलग जगहों पर कई चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। और पुलिस द्वारा बार बार किए वायदों के बाद भी किसी भी घटना को खुलासा नहीं हुआ है,जिसके चलते बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीण थाना कैराना पहुंचे जहा पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट ग्रामीणों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चोरों के हौसलो के सामने पुलिस बेबस और लाचार नजर आ रही हैं। जहां करीब चार माह पूर्व गांव झाड़खेड़ी में एक घर पर छोटी की वारदात हुई थी,जिसमे अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात समेत लाइसेंसी बंदूक पर अपना हाथ साफ कर दिया था, वही दस दिन पूर्व चोरों ने गांव पंजीठ में आश्रम सहित तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी ने की चुनाव रद्द करने की मांग, SSP ने किये 3 पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी से हटाए

 

जिसमें पुलिस ने ग्रामीणों से घटना का खुलासा करने के लिए पांच दिन का समय मांगा था।लेकिन जब पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने फिर से पांच दिन का समय ओर मांगा,लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीणों में एकाएक आक्रोश उत्पन्न हो गया। और उन्होंने भाकियू नेताओं के साथ थाने पहुंच कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

 

मीरापुर उपचुनाव में सत्ता को लगा-हुआ निष्पक्ष मतदान, विपक्ष ने कहा-की गई लोकतंत्र की हत्या

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं किया गया है जिसके चलते क्षेत्र के लोग डर व दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक पुलिस द्वारा उक्त घटनाओं का खुलासा या फिर कोई ठोस आश्वाशन नहीं दिया जाएगा तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय