Friday, May 23, 2025

“साहिबाबाद मंडी में तूफान की मार: 10 टन आलू-प्याज भीगे, व्यापारियों को लाखों का नुकसान”

साहिबाबाद। बुधवार रात साहिबाबाद की नवीन फल- सब्जी मंडी में आई तेज बारिश और आंधी ने व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। मंडी में खुले स्थान पर रखे करीब दस टन आलू और प्याज भीग गए, जिससे बृहस्पतिवार की सुबह कारोबार ठप हो गया और व्यापारियों को बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान

उन्होंने बताया कि मंडी की दुकानों के ऊपर टिन शेड भी लगाया हुआ था, लेकिन उसे अतिक्रमण का हवाला देकर तोड़ दिया गया था। इसी वजह से सब्जियों को तिरपाल से ढका गया था, जो आंधी में उड़ गया और सब्जियां पानी में भीग गईं। “अगर यह गर्मी और बारिश में बिगड़ी सब्जियां शुक्रवार तक न बिकीं, तो हमें अनुमानित चार से पाँच लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा,” पूरन सिंह ने कहा।

मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह

बुधवार को हुई आंधी-बारिश के बाद बृहस्पतिवार को भी मंडी में खरीददारों की संख्या कम रही। साहिबाबाद मंडी के व्यापारी शादाब ने बताया, “आज सुबह बहुत कम ग्राहक आए, इस कारण मंडी की सब्जियों के खराब होने का खतरा बना हुआ है। बारिश में भीगी हुई कुछ सब्जियों को आज आधे दाम पर बेचना पड़ा। अगले दो दिनों में यदि आलू-प्याज नहीं बिका, तो उसके खराब होने का डर है।”

विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !

वरिष्ठ व्यापारियों का मानना है कि मौसम के इस अचानक बदले मिजाज के कारण मंडी में ताजा आवक कम होने और भीगी सब्जियों के खराब होने से आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम बढ़ सकते हैं। “अलावा सब्जी-प्याज़ का मौसम अभी चरम पर है, लेकिन इस बारिश ने मंडी में उपलब्ध फसलों की गुणवत्ता पर असर डाला है,” एक अन्य व्यापारी ने कहा।

विदित हो कि उत्तर प्रदेश सहित कई हिस्सों में बुधवार रात तूफान और बरसात की घटनाएं हुई थीं, जिससे सड़क किनारे पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे गिर गए और कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। साहिबाबाद मंडी में मची तबाही इसी मौसम की मार का एक नज़राना है।


- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय