मोरना। कांवड मार्ग पर सड़क में बने गढ्ढे हो रहे जानलेवा साबित दर्जनो वाहन चालक सडक में बने गढ्ढों मे गिर कर हो चुके घायल कुछ दिन पूर्व बाईक से गिर कर महिला की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने की प्रशासन से गढ्ढे बंद करवाने की मांग की।
रविवार सुबह थाना भोपा क्षेत्र के गाँव नंगला बुज़ुर्ग निवासी उम्मेद अपनी पत्नी व दो छोटे बच्चों सहित बाईक पर सवार होकर गंगनहर कांवड मार्ग से हरिद्वार के मंगलोर मे अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था, जैसे ही वह बेलडा से कुछ आगे पहुंचे तो सड़क में बने गड्ढे में गिरकर बाईक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी, जिसमे बाइक सवार उम्मेद व पत्नी गभीर रूप से घायल हो गये खेतों मे काम कर रहे किसान व राहागीरों की मदद से दोनों घायलों को भोपा चिकित्सालय पहुंचाया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि भोपा से निरगाजनी झाल तक अनेकों जगह सड़क मे गड्ढे बने है, जिनसे आये दिन घटना होती रहती है। ग्रामीणों ने अनेको बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की मगर किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया।